Waqf Bill : JPC के लिए 21 सदस्यों के नामों के प्रस्ताव पर मंजूरी, देखें लिस्ट
Sandesh Wahak Digital Desk : शुक्रवार को लोकसभा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक की जांच के लिए सदनों की संयुक्त समिति में अपने 21 सदस्यों के नाम के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मिली जानकारी के अनुसार इस समिति में राज्यसभा के 10 सदस्य भी शामिल होंगे। समिति के कुल सदस्यों की संख्या 31 होगी। बताया जा रहा है कि ये समिति अगले संसद सत्र में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
बताते चलें कि गुरुवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर संसद में जोरदार हंगामा हुआ था। विपक्ष ने केंद्र सरकार पर बिल की आड़ में मुसलमानों के अधिकारों को छीनने और उन्हें हाशिये पर ले जाने के आरोप लगाए थे। साथ ही विधेयक को जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी को भेजने की मांग उठाई थी।
संसदीय मामलों के मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने प्रस्ताव रखा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को सदनों की संयुक्त समिति को भेजा जाए जिसमें लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य होंगे। सरकार का कहना है कि प्रस्तावित कानून का मस्जिदों के कामकाज में हस्तक्षेप करने का इरादा नहीं है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जेपीसी के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जिसमें गौरव गोगोई, इमरान मसूद , मोहम्मद जावेद, कल्याण बनर्जी, जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, ए.राजा, अरविंद सावंत, अरुण भारती, असदुद्दीन ओवैसी, दिलेश्वर कामत, दिलीप सैकिया, संजय जायसवाल, अपराजिता सारंगी, नासिर हुसैन, एमडी जावेद के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें – ‘आपका जो टोन है, वो मुझे स्वीकार नहीं है’, सभापति धनखड़ ने ऐसा क्या बोला जिसपर भड़की जया बच्चन