Waqf Amendment Bill: लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, विरोध के लिए विपक्ष तैयार

Sandesh Wahak Digital Desk: आज, 2 अप्रैल 2025 को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2024 पेश किया जाएगा, जिसे लेकर भारी हंगामे की संभावना जताई जा रही है। विपक्ष इस बिल के विरोध में एकजुट हो गया है, और इसे संविधान के खिलाफ करार दे रहा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर बिल को समर्थन देने के लिए संसद में उपस्थित होने को कहा है।
बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने वक्फ संशोधन विधेयक को दलित और पिछड़े मुस्लिम समुदाय के लिए एक बड़ा कदम बताया। लखनऊ में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह विधेयक पिछड़े और अतिपिछड़े मुस्लिम समुदाय को एक बड़ी सौगात देने वाला है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी की ओर से ‘ईदी’ करार दिया और इसके लिए उनका धन्यवाद किया।
विपक्ष ने इस बिल के खिलाफ विरोध जताने के लिए संसद भवन में अपनी बैठक बुलाई थी। विपक्ष का कहना है कि यह बिल भारतीय संविधान के खिलाफ है, और इस कारण वे आज इसे लेकर संसद में प्रदर्शन कर सकते हैं।
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 में संशोधन की सिफारिशें जेपीसी (जॉइंट पार्लियामेंटरी कमेटी) और सहयोगी दलों के सुझावों पर आधारित हैं। इस बिल पर लोकसभा में चर्चा की शुरुआत केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू करेंगे। सरकार का कहना है कि इस विधेयक में व्यापक विचार-विमर्श के बाद बदलाव किए गए हैं, जो समाज के विभिन्न वर्गों के हित में हैं।
आज का सत्र वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान उच्चतम स्तर पर राजनीतिक उथल-पुथल का गवाह बन सकता है, क्योंकि विपक्ष और सरकार दोनों के बीच इस मुद्दे पर तीखी नोकझोंक होने की संभावना है।
Also Read: Maharashtra: बुलढाणा में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, 24 घायल