Waqf Amendment Bill: जगदंबिका पाल बने JPC के चेयरमैन

Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की अध्यक्षता करेंगे।

वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 8 अगस्त को संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा में पेश किया था और सदन ने प्रस्तावित संशोधनों पर संक्षिप्त चर्चा के बाद बिल को आगे की जांच के लिए जेपीसी को भेजा गया था।

31 सदस्यों वाली जेपीसी कमेटी बिल पर चर्चा कर विचार करेगी, साथ ही उसके सभी संवैधानिक पहलुओं पर आपस में सहमति भी बनाएगी। गौरतलब है कि वक्फ संशोधन बिल केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा में पेश किया गया है।

इसको लेकर विपक्ष ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया सदन से लेकर सड़क तक जाहिर की थी। भाजपा के सहयोगी दल तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने विधेयक को पूरा समर्थन दिया। हालांकि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम सहित विपक्ष ने इसका कड़ा विरोध किया।

 

Also Read : Lucknow: CM योगी ने अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- अब नौकरी के लिए रिश्वत नहीं देनी पड़ती

Get real time updates directly on you device, subscribe now.