सुबह नंगे पैर घास पर चलने से इन 5 बड़ी परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

Sandesh Wahak Digital Desk: सुबह-सुबह टहलना सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. अगर, आप नंगे पैर घास पर चलते हैं तो इसके अलग ही लाभ होते हैं. हमारे बड़े-बुजुर्गों ने हमेशा कहा है कि नंगे पैर घास पर चलना चाहिए. यदि आप उनकी ये बात मानते हैं तो इससे आपकी सेहत काफी अच्छी हो सकती है. दरअसल, सुबह हरी घास पर सिर्फ 20 मिनट चलने से आपको इन 5 बड़ी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं कि सुबह नंगे पैर घास पर चलने से क्या लाभ हो सकते है…

बढ़ेगी आंखों की रोशनी

सुबह-सुबह नंगे पैर हरी घास पर चलने का सीधा असर आपकी आंखों पर पड़ता है. बता दें कि जब हरी घास पर नंगे पैर चलते हैं तो आपके पैरों के तलवों के कुछ एक्यूप्रेशर प्वाइंट पर दबाव पड़ता है. ये प्वाइंट शरीर के कई अंगों को सीधा प्रभावित करते हैं, जिसमें से एक अंग हमारी आंखें भी हैं. जब दबाव सही प्वाइंट पर पड़ता है तो आपकी आंखों की रोशनी बढ़नी शुरू हो जाती है.

Walking Grass

एलर्जी से राहत

सुबह के वक्त घास पर पड़ने वाली ओस आपके शरीर के लिए कई मायनों में फायदेमंद हो सकती है. बता दें कि सुबह के समय ओस से भरी घास पर चलना एक तरह की थेरेपी है. इसको अंग्रेजी में ग्रीन थेरेपी के नाम से भी जानते हैं. नंगे पैर हरी घास पर चलने से पांवों के नीचे मौजूद कोशिकाओं से जुड़ी नर्व्स सक्रिय होती हैं और दिमाग तक संकेत पहुंचाने का काम करती हैं. इससे एलर्जी में आराम पहुंचता है.

Walking Grass

पैरों को आराम

सुबह के समय जब आप नंगे पैर हरी घास पर 20 मिनट तक चलते हैं तो आपको बिनी किसी मेहनत के मसाज मिल जाता है. इसलिए नंगे पैर घास पर चलने से आपके पैरों की मांसपेशियों को भी आराम पहुंचता है. बता दें कि यदि आपके पैर में हल्का-फुल्का दर्द है तो भी आप हरी घास पर 20 मिनट चलकर इससे निजात पा सकते हैं.

Walking Grass

तनाव होगा दूर

सुबह-सुबह नंगे पैर हरी घास पर चलने से आपको अपनी मेंटल हेल्थ को भी बेहतर बनाने में मदद मिलती है. इसके लिए आपको रोज करीब 20 मिनट हरी घास पर नंगे पैर चलना चाहिए. यदि आप ऐसा नियमित रूप से करते हैं तो आपको तनाव और टेंशन भी दूर करने में मदद मिल सकती है. ऐसा करने से आपके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है.

Walking Grass

डायबिटीज़-सूजन में लाभदायक

डायबिटीज़ पेशेंट को अगर चोट लग जाए तो वो घाव भरने में समय लग जाता है, लेकिन वो नियमित रूप से हरी घास में टहलें या बैठें तो इस समस्या से छुटकारा मिलेगा. घास पर नंगे पैर चलने से पैरों के ज़रिए शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है और शरीर बीमारियों से दूर रहता है. जैसे आपको सूजन की समस्या है तो सुबह की धूप में घास पर नंगे पैर टहलने से शरीर को विटामिन डी मिलता है, क्योंकि धूप में एंटी-इन्फ़्लेमेट्री गुण होते हैं, जो सूजन को ठीक करते हैं.

Walking Grass

Also Read: इन बीमारियों के लिए रामबाण हैं आम के छिलके, फायदे जानकर रह जाएंगे दंग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.