राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई शुरू, सुबह 9 बजे तक 9.77 फीसदी मतदान

Sandesh Wahak Digital Desk : राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है, जहा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसके बाबत जानकारी देते हुए कहा कि सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 9.77 फीसदी मतदान हुआ है। जयपुर, जोधपुर समेत कई शहरों में सुबह से ही लंबी कतारें दिख रही हैं। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस की जीत के बाद अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह आलाकमान मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी तय करेंगे।

वहीं पार्टी जो भूमिका तय करेगी, वह मंजूर होगी। वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में वोट डालने के बाद कहा कि सभी मतदान जरूर करें। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी जयपुर के सी स्कीम में वोट डाला। बता दें इस चुनाव में कुल 1863 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला प्रदेश के 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता करेंगे। वहीं वोटिंग शाम छह बजे तक होगी, इसके बाद नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।

पांच साल पहले 2018 में 74.06 प्रतिशत मतदान हुआ था। मुख्य मुकाबला हमेशा की तरह भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है। वहीं इस चुनाव के नतीजे तय करेंगे कि राजस्थान में हर बार सरकार बदलने का ट्रेंड जारी रहेगा या यह रिवाज इस बार बदल जाएगा।

दूसरी ओर चुनाव आयोग ने हर दो घंटे में मतदान केंद्रों से मत प्रतिशत की जानकारी के लिए सभी पीठासीन अधिकारियों से ऐप डाउनलोड कराया है। पीठासीन अधिकारी हर दो घंटे बाद ऐप पर मत प्रतिशत अपडेट करेंगे, जिससे विधानसभा क्षेत्र और जिले को अपडेट मिलता रहेगा। जहां भी वोटिंग रुकने की शिकायत मिलेगी, वहां रिटर्निंग अधिकारी और सेक्टर अफसर पहुंचेंगे।

Also Read : Uttarkashi Tunnel Rescue : टेक्निकल ग्लिच से बचाव अभियान में बाधा, आज मजदूरों के बाहर निकलने की उम्मीद कम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.