6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हो रहा मतदान, यूपी की इस सीट में हो रही वोटिंग
Sandesh Wahak Digital Desk: देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह से जारी है, वहीं इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड और उत्तराखंड शामिल हैं, जहां 1-1 सीट पर चुनाव हो रहा है जबकि त्रिपुरा की दो सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसके बाबत चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की घोसी, झारखंड की डुमरी, उत्तराखंड की बागेश्वर, बंगाल की धुपगुड़ी, केरल की पुथुपल्ली, त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर सीट के लिए चुनाव होंगे, वहीं इन चुनावों के नतीजे 8 सितंबर को आएंगे।
इसके साथ ही घोसी और धनपुर सीट पर मौजूदा विधायकों के इस्तीफा देने की वजह से चुनाव हो रहे है, बाकी पांच सीटों पर मौजूदा विधायक का निधन होने के चलते चुनाव हो रहे हैं। बता दें INDIA गठबंधन 5 सीटों- घोसी (UP), बागेश्वर (उत्तराखंड), डुमरी (झारखंड), बॉक्सानगर और धनपुर (त्रिपुरा) पर मिलकर चुनाव लड़ रहा है। वहीं धुपगुड़ी (बंगाल) और पुथुपल्ली (केरल) में INDIA गठबंधन की पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की घोसी सीट जुलाई में समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई, जहाँ दारा सिंह ने सपा छोड़कर भाजपा जॉइन कर ली थी। अब वह भाजपा के टिकट पर दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं उनके खिलाफ सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां समर्थन दे रही हैं।
Also Read: Sanatan Dharma: उदयनिधि को नहीं मिला CM ममता बनर्जी का साथ, धर्म को लेकर कह दी ये बात