Lok Sabha Election 5th Phase Voting : 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग हुई खत्म, 5 बजे तक इतना हुआ मतदान

Lok Sabha Election 5th Phase Voting : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है, वहीं शाम 5 बजे तक 56.68% वोटिंग हो चुकी है। दूसरी ओर सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 73% और सबसे कम महाराष्ट्र में 48.66% मतदान हुआ है।

उत्तर प्रदेश के महोबा में ड्यूटी के दौरान एक CRPF जवान की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर और हुगली में भाजपा कैंडिडेट्स और TMC समर्थकों के बीच झड़प हुई है।

इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा के सेकेंड फेज की 35 सीटों पर 48.95%, झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर 53.82% और लखनऊ ईस्ट सीट पर 42.53% वोटिंग हुई है।पश्चिम बंगाल के बैरकपुर और हुगली में भाजपा कैंडिडेट्स और TMC समर्थकों के बीच झड़प हुई है।

आपको बता दें 543 लोकसभा सीटों में चौथे फेज तक 380 सीटों पर मतदान हो गया है। आज की सीटों को मिलाकर कुल 429 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा, अब बाकी 2 चरणों में 114 सीटों पर वोटिंग होगी।

Also Read : AAP को मिली करोड़ों की अवैध फंडिंग, सऊदी अरब-कुवैत समेत 8 देशों से आया पैसा, ED ने गृह मंत्रालय में सौंपी रिपोर्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.