वोटर लिस्ट तैयार हुई, कश्मीर में कभी भी हो सकते हैं चुनाव
Sandesh Wahak Digital Desk : जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने 13वें दिन सुनवाई की है, जहाँ धारा 370 हटाने को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसटर जनरल तुषार मेहता सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। इसके बाबत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार जल्द ही जम्मू कश्मीर में चुनाव कराएगी, वहीं सबसे पहले पंचायत चुनाव होंगे, जिसके लिए केंद्र सरकार ने वोटर लिस्ट तैयार कर लिया है।
दूसरी ओर चुनाव कब होंगे ये राज्य चुनाव आयोग और केंद्रीय चुनाव आयोग तय करेगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव, पंचायत और परिषद चुनाव के बाद होने की संभावना है, जहाँ उन्होंने साफ किया कि इसपर अंतिम फैसला राज्य और केंद्रीय चुनाव आयोग को करना है।
वहीं उन्होंने कोर्ट को बताया कि तीन चुनाव होने वाले हैं, इसके साथ ही पहली बार जम्मू कश्मीर में त्रिस्तरीय राज व्यवस्था लागू की गई है। सबसे पहले पंचायत चुनाव होगा, वहीं इसके बाद हिल डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव होंगे। वहीं लेह में यह परिषद चुनाव हो गया है और अब कारगिल में अगले महीने परिषद चुनाव होने हैं। वहीं केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया कि जहां तक कानून-व्यवस्था की बात है तो पत्थरबाज़ी आदि घटनाओं में 97.2% की कमी आई है, सुरक्षाकर्मियों की मौत में 65.9% कमी आई है।
इसके साथ ही केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 2018 से 2023 की तुलना में आतंकवादी घटनाओं में 45.2% की कमी आई है, घुसपैठ में 90% की कमी आई। केंद्र ने बताया कि 2018 में 1,767 पथराव की घटनाएं सामने आई थीं, जो अब शून्य हैं। सन 2018 में संगठित रूप से 52 बार बंद का आह्वान किया गया था, जो कि अब शून्य है।
Also Read: ‘स्वामी प्रसाद की जीभ काटने वाले को दूंगा 10 लाख का ईनाम’ कांग्रेस नेता का विवादित बयान