Vodafone करेगी 11,000 नौकरियों की कटौती, जानिए बड़ी वजह
Sandesh Wahak Digital Desk : Vodafone में अबतक की सबसे बड़ी छंटनी करने का प्लान बनाया गया है। टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी की नई बॉस ने कहा है कि करीब 11 लोगों को निकाल दिया जाएगा।
Vodafone की नई बॉस मार्गेरिटा डेला वैले ने कहा कि ‘वह टेलीकॉम समूह को सरल बनाने के लिए तीन साल में 11,000 नौकरियों में कटौती करेंगी, जिसे उन्होंने कहा “बदलना चाहिए”, क्योंकि यह नए वित्तीय वर्ष के लिए कमाई में बहुत कम या कोई वृद्धि नहीं होने का अनुमान है’।
Vodafone Group भारत समेत कई देशों में कारोबार करती है। Vodafone में करीब 1 लाख लोग कार्यरत हैं। 11 हजार नौकरियों में कटौती इस कंपनी के लिए अबतक की सबसे बड़ी कटौती है। Vodafone ने कहा कि वह इस वित्तीय वर्ष में करीब 3.3 अरब यूरो कैश पैदा करेगी। वहीं मार्च के अंत तक 4.8 अरब यूरो की तुलना में एक्सपर्ट द्वारा करीब 3.6 अरब यूरो की उम्मीद थी।
मार्गेरिटा डेला वैले ने कहा कि ‘मेरी प्राथमिकताएं ग्राहक, सरलता और विकास हैं। हम अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता को फिर से हासिल करने के लिए जटिलता को कम करते हुए अपने संगठन को सरल बनाएंगे’।
वोडाफोन ने हाल ही में अपने कई बड़े बाजारों में नौकरियों में कटौती की है, इस साल की शुरुआत में इटली में 1,000 की कटौती की है और एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वह जर्मनी में लगभग 1,300 की कटौती करना चाह रही है।
Also Read :- शाइस्ता-गुड्डू मुस्लिम और साबिर की विदेश भागने की आशंका, प्रयागराज पुलिस ने उठाया ये कदम