11 दिसंबर को लॉन्च होगा Vishal Mega Mart IPO, 8,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
Vishal Mega Mart IPO : भारत के प्रमुख सुपरमार्ट ब्रांड विशाल मेगा मार्ट का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 11 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह आईपीओ तीन दिन तक चलेगा और 13 दिसंबर को बंद होगा। वहीं, एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी हो जाएगी।
विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ का प्राइस बैंड जल्द ही घोषित किया जाएगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए लगभग ₹8,000 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है।
यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें प्रमोटर समायत सर्विसेज LLP अपनी हिस्सेदारी बेचेगा। इसमें कोई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे, और कंपनी को इससे कोई धनराशि प्राप्त नहीं होगी। आईपीओ से जुटाई गई राशि पूरी तरह से प्रमोटर को जाएगी।
कंपनी के पास गुरुग्राम में स्थित विशाल मेगा मार्ट में 96.55% हिस्सेदारी है। भारत में यह सुपरमार्ट कंपनी मध्यम और निम्न-मध्यम आय वर्ग के ग्राहकों के बीच एक लोकप्रिय शॉपिंग डेस्टिनेशन है, जो तीन प्रमुख श्रेणियों – कपड़े, जनरल मर्चेंडाइज, और फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) – के प्रोडक्ट्स ऑफर करती है।
जून 2024 तक, विशाल मेगा मार्ट के भारत में 626 स्टोर हैं, इसके साथ ही एक मोबाइल ऐप और वेबसाइट भी उपलब्ध है।
इस आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, जेफरीज इंडिया, जे.पी. मॉर्गन इंडिया और मॉर्गन स्टेनली इंडिया शामिल हैं।