वीरेंद्र सहवाग की बड़ी भविष्यवाणी, ‘World Cricket पर राज करेंगे ये 2 भारतीय बल्लेबाज’
World Cricket पर राज करेंगे ये 2 भारतीय बल्लेबाज...
Virender Sehwag: भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी बात खुलकर रखने के लिए जाने जाते हैं. फिर से वो चाहे कोई भी मंच क्यों न हो. इसी कड़ी में इस ओपनर बल्लेबाज ने भारतीय क्रिकेट टीम के 2 उभरते हुए बल्लेबाजों पर भविष्यवाणी की है.
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले को भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने यादगार बना दिया है. इस मैच की पहली पारी में बल्ले से धमाल मचाते हुए यशस्वी जायसवाल 209 रनों की पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया है.
वहीँ, दूसरी पारी में शुभमन गिल 104 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली है. इन दोनों खिलाड़ियों के कमाल का प्रदर्शन देख पूर्व दिग्गज भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग खुशी से गदगद हो गए. उन्होंने इनकी बल्लेबाजी से खुश होकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है.
‘वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करेंगे यशस्वी और शुभमन’
भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी देखकर कहा कि दो भारतीय युवाओं को देखकर काफी खुशी हुई. दोनों की उम्र 25 साल से कम है. पर वह अवसर पर आगे आए और खड़े हुए. बहुत अधिक संभावना है कि ये दोनों बल्लेबाज अगले दशक या उससे भी अधिक समय तक वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करेंगे.’
Also Read: PCB के रवैये पर मिस्बाह ने खड़े किए सवाल, कहा- ऐसे नहीं जीत पाएंगे T-20 वर्ल्ड कप…
सहवाग की बातों से साफ है कि उन्हें यशस्वी जायसवाल औऱ शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर पूरा भरोसा है. सहवाग को पूरी उम्मीद है कि आने वाले वक्त में ये दोनों बल्लेबाज भारत का परचम पूरी दुनिया में लहराएंगे. मौजूदा समय में भारत के लिए ये बड़ी जिम्मेदारी विराट कोहली और रोहित शर्मा उठाते हुए नजर आते हैं. ऐसे में अगर भारत के इन दो युवाओं का बल्ला इसी तरह चलते रहा तो वह रोहित और विराट की जगह ले सकते हैं.
मतलब साफ़ है कि वीरेंद्र सहवाग को अब लगने लगा है कि ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा और किंग कोहली का बैकअप टीम इंडिया को मिल गया है…