वीरेंद्र सहवाग हुए ‘चंदू चैंपियन’ के कायल, मुरलीकांत पेटकर की प्रेरणादायक कहानी ने किया भावुक

कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म ‘चंदू चैंपियन‘ भले ही बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर रही हो, लेकिन फिल्म ने आम दर्शकों और दिग्गज हस्तियों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित इस फिल्म में कार्तिक ने मुख्य भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों के साथ-साथ दिग्गज हस्तियों से भी सराहना मिल रही है।

हाल ही में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने यह फिल्म देखी और इसकी जमकर प्रशंसा की। सहवाग ने फिल्म देखने के बाद अपने विचार साझा करते हुए कहा, “मुझे ‘चंदू चैंपियन’ बहुत अधिक प्रभावित और भावुक किया है। इस फिल्म को देखने के बाद एहसास हुआ कि मुरलीकांत पेटकर के लिए स्वर्ण पदक जीतना कितना मुश्किल रहा होगा।” बता दे, सहवाग ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, “मैंने ‘चंदू चैंपियन’ देखी। कमाल की फिल्म है। उसमें दिखाया गया है कि हमारे पैरालंपिक के खिलाड़ियों को कितनी परेशानियों के साथ गुज़रना पड़ा।”

वीरेंद्र सहवाग से पहले भी कई फिल्म हस्तियां ‘चंदू चैंपियन’ की तारीफ कर चुकी हैं। हाल ही में करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की प्रशंसा करते हुए लिखा, “कबीर खान ने इस बेहद हिम्मती और प्रेरणादायक कहानी का निर्देशन मानवता की भावना के लिए एक प्रेम पत्र की तरह किया है।”

वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘चंदू चैंपियन’ के बाद कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आने वाले हैं। इस फ्रेंचाइजी में विद्या बालन की वापसी होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं और इसमें तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिका में होंगी। इस फिल्म को इस साल दिवाली के आसपास रिलीज करने की तैयारी चल रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.