Virender Sehwag And Aarti Ahlawat: शादी के 20 साल बाद अलग हो सकते हैं वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत
Virender Sehwag And Aarti Ahlawat: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत को लेकर तलाक की खबरें तेज हैं.
दरअसल, कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही अलग हो सकते हैं. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि कैसे सहवाग और वाइफ आरती के तलाक की खबरें तेज हुईं? तो आइए जानते हैं कि कैसे दोनों के तलाक की अफवाह को हवा मिली.
कैसे उड़ी तलाक की अफवाह?
आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत के बीच तलाक की अफवाह एक प्रतिष्ठित अखबार में छपी एक रिपोर्ट के बाद तेज हुई. रिपोर्ट में परिवार के करीबी सूत्र के हवाले से बताया गया कि सहवाग और आरती बीते कुछ महीनों से अलग रह रहे हैं.
इसके अलावा कहा गया कि दोनों जल्द ही एक दूसरे को तलाक दे सकते हैं. इसके अलावा दावा ये भी किया गया कि सहवाग और आरती ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है. हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी आना बाकी है.
कब हुई थी शादी, दोनों के कितने हैं बच्चे?
गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत ने अप्रैल, 2004 में शादी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी से पहले सहवाग और आरती ने करीब 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया था.
बताते चलें कि वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत दो बेटों के माता-पिता हैं. बड़े बेटे का नाम आर्यवीर सहवाग है, जबकि छोटे बेटे का नाम वेदांत सहवाग है. सहवाग के दोनों बेटे क्रिकेट खेलते हैं. आर्यवीर दिल्ली की अंडर-19 टीम के लिए खेल रहे हैं. वहीं, वेदांत ने 2024-25 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था.
वीरेंद्र सहवाग का अंतर्राष्ट्रीय करियर
वीरेंद्र सहवाग के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट में सहवाग ने 8586 रन, वनडे में 8273 रन और टी20 इंटरनेशनल में 394 रन स्कोर किए.
Also Read: Ranji Trophy 2025: फ्लॉप शो जारी… पहले ही मैच में एक्सपोज हुए रोहित-यशस्वी और पंत