IPL 2025: ‘किंग कोहली’ के हैरान कर देने वाले आंकड़े, 4 साल से नहीं भेद पाए हैं CSK का किला

Virat Kohli Stats vs CSK: IPL 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच महा-मुकाबला देखने को मिलेगा. इस मैच में विराट कोहली और एमएस धोनी के रूप में दो दिग्गजों की टक्कर भी देखने लायक होगी.

Virat Kohli Stats vs CSK

आपको बतादें कि विराट ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में KKR के खिलाफ नाबाद 59 रन की पारी खेल शानदार फॉर्म में होने के संकेत दिए थे. किंग कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. लेकिन यहां चेन्नई-बेंगलुरु मैच से पहले जानिए विराट का CSK के खिलाफ रिकॉर्ड कैसा है?

2021 के बाद से नहीं लगा पाए अर्धशतक

Virat Kohli Stats vs CSK

विराट कोहली अभी तक आईपीएल में 4 टीमों के खिलाफ एक हजार से अधिक रन बना चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट ने अभी तक 32 पारियों में 1,053 रन बनाए हैं. यह गौर करने वाली बात है कि विराट की CSK के खिलाफ आखिरी फिफ्टी साल 2021 में आई थी.

साल 2021 से विराट कोहली चेन्नई के खिलाफ एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं. पिछले 3 साल में विराट कोहली ने CSK के खिलाफ 5 पारियों में सिर्फ 105 रन बनाए हैं, जिनमें उनका औसत केवल 21 का रहा है. पिछली 5 पारियों में चेन्नई के खिलाफ विराट का सर्वाधिक स्कोर 47 रन रहा है.

एक और बड़े कीर्तिमान पर रहेगी विराट की नजर

Virat Kohli Stats vs CSK

विराट कोहली अभी तक IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने अभी तक इस लीग के इतिहास में कुल 8 सेंचुरी लगाई हैं. ‘किंग कोहली’ आईपीएल में 7 अलग-अलग टीमों के खिलाफ शतक लगा चुके हैं.

लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स उन चुनिंदा टीमों में से एक है, जिसके खिलाफ विराट के बल्ले से IPL शतक नहीं निकल पाया है. आज के मैच में विराट CSK के खिलाफ शतक लगाने का कीर्तिमान रचना चाहेंगे. लेकिन चेन्नई के स्पिन अटैक को देखते हुए ऐसा करना बहुत मुश्किल काम होगा.

Also Read: IPL 2025: क्या खिलाड़ियों पर गुस्सा कर सकते हैं IPL फ्रेंचाइजी मालिक? क्या इस पर बना है BCCI का कोई नियम?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.