विराट कोहली ने ठुकराया 300 करोड़ का ऑफर, सामने आई बड़ी वजह

IPL 2025: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अभी IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं. इसबार आईपीएल कोहली का बल्ला आग उगल रहा है.

Virat Kohli

वहीं, बीते दिन खबर आई थी कि उन्होंने खेल उत्पाद कंपनी ‘PUMA’ के साथ अपना करार खत्म कर दिया है. अब इस कॉन्ट्रैक्ट को लेकर एक और खबर आई है.

इसमें बताया गया है कि कंपनी तो चाहती थी कि विराट कोहली उनके साथ आगे भी करार जारी रखें. लेकिन विराट कोहली ने ऐसा नहीं किया. इसके पीछे का कारण भी सामने आया है.

दरअसल, विराट कोहली अपने प्यूमा के साथ करार खत्म करने के कारण चर्चा में हैं. आपको बता दें कि विराट कोहली ने 2017 में 8 सालों के लिए प्यूमा के साथ 110 करोड़ रूपये में करार किया था.

Virat Kohli

अब नई खबर के अनुसार, कंपनी ने विराट कोहली को अगले करार के लिए 300 करोड़ रूपये का प्रस्ताव दिया था. लेकिन ये विराट ने ठुकरा दिया.

प्यूमा ने अपने बयान में विराट कोहली को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. कंपनी ने उनके साथ बिताए समय को यादगार और अपने लिए फायदेमंद बताया.

मीडिया रिपोर्ट्स में कंपनी के बयान के हवाले से कहा गया, “इस करार के दौरान हमने उनके साथ कई असाधारण अभियान शुरू किए, तो नए और बेहतरीन उत्पादों को बाजार में उतारा.”

आखिर किस वजह से टूटा करार?

Virat Kohli

एक रिपोर्ट के अनुसार, स्पोर्टिंग बियॉन्ड नाम की एक फर्म विराट कोहली का कामकाज देखती है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कोहली अब अन्य कंपनी एजिलिटास के साथ पार्टनरशिप करने जा रहे हैं.

कोहली इसके को-फाउंडर भी हैं. कोहली अपने ब्रांड one8 commune को वैश्विक स्तर पर ले जाना चाहते हैं. इससे साफ़ है कि विराट कोहली क्रिकेट के बाद अपने बिज़नेस पर अधिक फोकस करेंगे, जिसकी प्लानिंग वह अभी से कर रहे हैं.

Also Read: IPL 2025: ऐतिहासिक कारनामा… कोहली ने छुआ 1000 बाउंड्री का आंकड़ा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.