Virat Kohli Records Against Australia: ऑस्ट्रेलिया में चल सकता है कोहली का बल्ला, कंगारुओं के खिलाफ शानदार है रिकॉर्ड

Virat Kohli Records Against Australia: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला पिछले कई मैचों से खामोश है. जिसको लेकर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

Virat Kohli Records Against Australia

दरअसल, विराट कोहली का बल्ला न तो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चला और न ही न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई बड़ा स्कोर बना पाए. अब 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.

लेकिन विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में बरस सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी और तेज गेंदबाजी के अनुकूल पिचों पर विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है.

ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर है कोहली का शानदार रिकॉर्ड

Virat Kohli Records Against Australia

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर स्पिन के खिलाफ परेशानी हो सकती है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उन्हें तेज गेंदबाजों से कोई परेशानी नहीं है. विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है.

आपको बता दें कि कोहली ने अपना पहला शतक जनवरी 2012 में एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में लगाया था. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने भारत के लिए अकेले संघर्ष किया और 213 गेंदों पर 116 रन बनाए थे.

विराट कोहली ने एडिलेड में टेस्ट कप्तानी के अपने पहले मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहली पारी में 115 और दूसरी पारी में 141 रन बनाए थे, जिससे भारत जीत के करीब पहुंच गया था.

आपको बता दें कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की मौजूदा लिस्ट में सबसे आगे हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 13 मैचों में उन्होंने 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं.

पेस के खिलाफ कोहली के रन

Virat Kohli Records Against Australia

विराट कोहली ने 177 इंनिंग में तेज गेंदबाजों का सामना 9,368 गेंदों का सामना किया है. जिसमें कोहली ने 54.7 की औसत से 5,128 रन बनाए हैं.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल

Virat Kohli Records Against Australia

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर तक पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक एडिलेड ओवल में खेला जाना है, जो डे-नाइट मैच है.

जबकि तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन के ‘द गाबा’ में खेला जाना है. इसके अलावा चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. और पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है.

Also Read: Neeraj Chopra New Coach: 98.48 मीटर का थ्रो फेंकने वाला दिग्गज बना नीरज चोपड़ा का नया कोच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.