ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंचे विराट कोहली, जानिए अन्य खिलाडियों का क्या है हाल
ICC Oneday Batsman Ranking : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा वनडे रैंकिंग्स जारी की। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार मिला है।
कोहली वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस उपलब्धि के बाद अब उनके दुनिया में नंबर-1 वनडे बल्लेबाज के रूप में फिर से पद हासिल करने की कोशिशों को और गति मिलती दिख रही है।
अन्य खिलाड़ियों की रैंकिंग के बारे में
भारतीय टीम भले ही विश्व कप में खिताब जीतने से चूक गई, लेकिन खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए रैंकिंग में अपनी-अपनी स्थिति मजबूत कर ली। भारतीयों की बादशाहत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ताजा रैंकिंग में शीर्ष-5 स्थानों में से 3 पर भारतीयों का कब्जा है।
शुभमन गिल 826 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं। कोहली (791) तीसरे और रोहित शर्मा (769) चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (824) दूसरे नंबर पर जमे हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (760) 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेरिल मिचेल (750) छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। डेविड वार्नर ने 7वें नंबर पर कब्जा जमाया है। रासी वान डेर डुसेन 8वें नंबर पर हैं। 9वें नंबर पर संयुक्त रूप से हैरी टेक्टर और डेविड मलान (729-729) हैं।