विराट कोहली अगले दो टेस्ट से बाहर, पारिवारिक कारणों से नहीं लेंगे हिस्सा
Sports Update : विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट नहीं खेलने के बाद अब अगले दो मुकाबलों से भी बाहर हो गए हैं। जानकारी के अनुसार भारत के स्टार बैटर राजकोट और रांची में होने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे।
इसके पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए रवींद्र जडेजा और केएल राहुल तीसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं, वहीं दोनों खिलाड़ी विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। बता दें विराट कोहली पारिवारिक कारणों से ब्रेक पर चल रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वह इस समय विदेश में हैं।
वहीं दूसरे टेस्ट के बाद उनसे जुड़े सवाल पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि टीम मैनेजमेंट सीरीज के बाकी मैचों के लिए उनकी उपलब्धता जानने के लिए कोहली से संपर्क करेगा। कुछ दिन पहले एबी डिविलियर्स ने भी एक लाइव स्ट्रीम में कहा था कि कोहली अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। मुझे बस इतना पता है कि वह ठीक हैं।
कोहली अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता रहे हैं इसी वजह से वह पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेले। दूसरी ओर रवींद्र जडेजा हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के डायरेक्ट हिट से रन आउट हो गए थे, जहां पवेलियन लौटने के दौरान उन्हें चलने में दिक्कतें हुईं।
वहीं मैच खत्म होने के बाद जडेजा ने हैदराबाद में ही अपने पैर का स्कैन करवाया। जिसके बाद अब बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) की निगरानी में है, जहां वह रिकवरी कर रहे हैं।