Virat Kohli-Sam Konstas Incident: कोंस्टस से भिड़ना कोहली को पड़ा भारी, ICC ने लगाया लाखों का जुर्माना

Virat Kohli Fined for Sam Konstas Incident: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में विराट कोहली पहले सेशन के दौरान सैम कोंस्टस से जा टकराए थे. इसके बाद मैदान पर नोकझोंक देखने को मिली, जिसके कारण अंपायर को बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा था.

Virat Kohli vs Sam Konstas

अब कोंस्टस को टक्कर मारने के चलते ICC ने कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना ठोका है. इसके साथ-साथ उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी थमाया गया है.

दरअसल, विराट कोहली ने ICC की नियमावली के आर्टिकल 2.12 का उल्लंघन किया है, जिसके तहत मैदान में कोई भी खिलाड़ी अनुचित तरीके से अन्य प्लेयर के साथ शारीरिक संपर्क में नहीं आ सकता. कोई प्लेयर जानबूझकर विपक्षी खिलाड़ी की तरफ चलकर आता है. या फिर किसी खिलाड़ी या अंपायर को कंधे से धक्का मारता है, तो वह सजा का भागी होगा.

मैदान पर क्या हुआ

Virat Kohli vs Sam Konstas

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे. कोंस्टस ने गेंद को डिफेंड किया, जिसके बाद कोहली बॉल को उठाकर युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की तरफ आते दिखे.

इस बीच उन्होंने कोंस्टस को कंधे से टक्कर मारी, लेकिन 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भी पीछे ना हटते हुए जवाबी हमला किया. माहौल गरमा गया था, जिसके बाद अंपायर ने बीच-बचाव किया और साथ ही उस्मान ख्वाजा भी अपने हमवतन कोंस्टस को समझाते हुए दिखे. इस घटना को देख MCG मैदान में मौजूद 90 हजार से अधिक लोग इस घटना को देख चिल्ला उठे.

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने कोहली की इस हरकत पर आपत्ति जताई और कहा कि मैच रेफरी को इस पर कड़ी नजर रखनी चाहिए. आखिरकार मैच रेफरी ने एक्शन लिया, जिसके कारण ‘किंग कोहली’ पर जुर्माने के अलावा उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया. वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने भी कहा कि कोहली को ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.