Virat Kohli Bat Price: रिंकू सिंह से लेकर आकाश दीप तक सबको मिला विराट का फ्री में बैट, कितनी है कीमत?

Virat Kohli Bat Price: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का युवा खिलाड़ियों के प्रति रवैया बड़ा ही अच्छा है. अक्सर वह युवा खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए नजर आते हैं.

Virat Kohli Bat Price

भले ही युवा खिलाड़ी कोहली की टीम का हो या विरोधी टीम का. वह सभी को टिप्स देते हुए नजर आते हैं. इन दिनों भारतीय बल्लेबाज युवाओं को टिप्स के साथ-साथ बल्ले भी दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप को बल्ला दिया था. तो आइए जानते हैं कि कोहली जो बल्ले दूसरों को दे रहे हैं, उसकी कीमत कितनी होती है.

आपको बता दें कि किंग कोहली अपने कलेक्शन से युवाओं को बल्ला देते हैं. ऐसे में कोहली के बल्ले वही होते हैं, जिनसे वो खुद खेलते हैं. अब गौर करने वाली बात यह भी है कि जिस बल्ले से विराट कोहली खेलते होंगे, वो बेस्ट ही होगा और उसकी कीमत भी शानदार होगी.

विराट कोहली के बैट की कितनी होती है कीमत?

Virat Kohli Bat Price

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग कोहली इंग्लिश विलो ग्रेड-ए का बैट इस्तेमाल करते हैं. उनके बल्ले का अधिकतम वजन करीब 1.23 किलोग्राम होता है. रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली के बल्ले की कीमत करीब 17 से 23 हजार रुपये के बीच हो सकती है.

हालांकि, यह प्राइज बल्ले से हिसाब से ऊपर नीचे हो सकता है. बैट पर मौजूद ग्रेन से कीमत तय होती है. जितनी ज्यादा ग्रेन होती हैं, उतना ही महंगा बैट होता है.

रिंकू सिंह और आकाश दीप को दे चुके हैं बैट

Virat Kohli Bat Price

आईपीएल 2024 के दौरान विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह को बल्ला दिया था. रिंकू से किंग कोहली का बल्ला टूट गया था. बल्ला टूट जाने के बाद रिंकू दोबारा कोहली के पास बैट मांगने के लिए पहुंचे थे.

Virat Kohli Bat Price

बैट मांगने को लेकर रिंकू खूब चर्चा में रहे थे. इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज आकाश दीप को बल्ला दिया था.

Also Read: Chess Olympiad: टूट गया 97 सालों का रिकॉर्ड, चेस ओलंपियाड में भारत ने जीते 3 गोल्ड मेडल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.