Viral Girl Monalisa: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा पर भोजपुरी इंडस्ट्री में बने कई हिट गाने, नीली आंखों का जलवा!

Viral Girl Monalisa: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु संगम नगरी पहुंचे हैं, लेकिन इस बार एक लड़की ने अपनी खूबसूरती और नीली आंखों से सबका ध्यान खींच लिया है। यह लड़की है मोनालिसा, जो मध्य प्रदेश के महेश्वर की रहने वाली है और महाकुंभ में माला बेचने आई थी। मोनालिसा की नीली आंखों की सुंदरता इतनी चर्चित हो गई कि वह रातोंरात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और अब वह भोजपुरी सिनेमा का चर्चित चेहरा बन चुकी हैं।

मोनालिसा पर बनाए गए कई गाने

भोजपुरी इंडस्ट्री में मोनालिसा पर कई गाने बनाए गए हैं, जो उसकी खूबसूरती और आकर्षण को बयां करते हैं। सबसे पहला गाना है “महाकुंभ में वायरल भईली मोनालिसा” जिसे अहमद राज ने गाया है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने के बोल प्रकाश परवाना ने लिखे हैं और म्यूजिक मंटू मनीष ने दिया है।

इसके अलावा एक और गाना है “कुंभ के मेला में हिलवले बाडू”, जिसे राजन रंगीला ने गाया है। गाने के बोल मन्नू बादशाह ने लिखे हैं और म्यूजिक रवि प्रकाश ने तैयार किया है। यह गाना भी यूट्यूब पर काफी हिट हो चुका है।

माला बेचने की अदा पर भी बना गाना

मोनालिसा की माला बेचने की अदा पर भी एक गाना बना है जिसका नाम है “भईल वायरल बेच के माला…”, जिसे अर्जुन राजा ने गाया है। इसके अलावा एक और गाना “नीली नीली अंखिया” भी रिलीज हुआ है, जो मोनालिसा की नीली आंखों पर आधारित है। बता दे, इन गानों ने मोनालिसा को महाकुंभ के इस पावन मौके पर एक नई पहचान दिलाई है और वह भोजपुरी संगीत इंडस्ट्री की नई sensation बन चुकी हैं।

Also Read: Trailer Release Of ‘Chhaava’: विक्की कौशल की ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज, कैटरीना ने कहा ‘ये फायर है’, रश्मिका ने की भगवान से तुलना!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.