बंगाल पंचायत चुनाव में काउंटिंग के दूसरे दिन हिंसा, 3 लोगों की हुई मृत्यु
Sandesh Wahak Digital Desk: पश्चिम बंगाल में मंगलवार को ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के वोटों की गिनती हुई। वहीं अब तक के नतीजों में टीएमसी सभी विपक्षी पार्टियों से आगे चल रही है, वहीं वोटों की गिनती आज भी जारी रहेगी, जहाँ शाम तक नतीजों का ऐलान होने की संभावना है।
दूसरी ओर काउंटिंग के दौरान भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है, जहाँ बीती रात साउथ 24 परगना के दो इलाकों में हिंसा की घटनाएं हुईं। इनमें 3 लोग मारे गए और एसपी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पहली घटना भांगर में हुई, जहां ISF और टीएमसी के कार्यकर्ता भिड़ गए, वहीं इस हिंसा में ISF के दो लोग मारे गए।
परिवार का आरोप है कि हमलावर पुलिस की वर्दी में आए थे और उन्होंने ISF के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। दूसरी घटना यहां से 60-70 किमी दूर रायदिघी में हुई, जहाँ पर भाजपा और टीएमसी की भिड़ंत हुई, जिसमें टीएमसी का एक कार्यकर्ता मारा गया।
Also Read: चिराग पासवान की एनडीए में वापसी तय, चार लोकसभा और एक राज्यसभा सीट दे सकती है भाजपा