मणिपुर में फिर से भड़की हिंसा, भीड़ ने जलाया कांग्रेस विधायक का घर
Sandesh Wahak Digital Desk: मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क गयी है, वहीं रविवार शाम को यह हिंसा हुई है। जानकारी के अनुसार काकचिंग जिले के सेरो गांव में कुछ लोगों ने 100 घरों में आग लगा दी, जिसमें कांग्रेस विधायक रंजीत सिंह का घर भी शामिल है।
बता दें कि मणिपुर में 3 मई से मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो रही है, वहीं ताजा घटना को किस समुदाय के लोगों ने अंजाम दिया है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं मणिपुर में जारी हिंसा में अब तक 98 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके साथ ही 310 लोग घायल हो चुके हैं।
दूसरी ओर 37 हजार से ज्यादा लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट किया गया, हिंसा के चलते 11 जिले प्रभावित हुए हैं। दूसरी ओर रविवार शाम को कुछ लोग सेरो गांव में आए और उन्होंने विधायक रंजीत के घर में तोड़फोड़ शुरु कर दी। विधायक और उनका परिवार इस घटना में बाल-बाल बच गया, वहीं हिंसक भीड़ ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने के बाद घरों से लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जहाँ उन्हें राहत शिविर में पहुंचाया गया। फायर ब्रिगेड ने इसके बाद में आग पर काबू पाया है।
Also Read: विदेश में राहुल गाँधी ने फिर दिया बयान, बोले- गोडसे की विचारधारा पर चल रही BJP