मणिपुर में फिर से भड़की हिंसा, बेरहमी से की गयी 3 लोगों की हत्या

Sandesh Wahak Digital Desk: मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क गई है, वहीं शुक्रवार को उखरूल जिले के कुकी थोवाई गांव में 3 शव मिले हैं, जिन्हें क्षत-विक्षत किया गया है। जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह ही यहां पर गोलीबारी की घटना हुई है, वहीं मणिपुर में पिछले 3 महीने से हिंसा जारी है और यह अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रही है।

अधिकारियों ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि जब पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तब यहां जंगल के इलाके से 3 शव बरामद हुए हैं, वहीं इनमें 24 साल से 35 साल की उम्र के युवा शामिल हैं। बता दें चाकू से इनके शरीर पर निशान बनाए गए हैं, साथ ही अंगों को भी काटा गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि ये तीनों विलेज गार्ड थे जो रात के वक्त गांव की रखवाली कर रहे थे, लेकिन इन्हें ही निशाना बना लिया गया। दूसरी ओर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है।

इसी महीने में मणिपुर के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की खबरें आई हैं, फिर चाहे वह चूराचांदपुर हो या फिर विष्णुपुर भीड़ ने कुछ जगहों पर लोगों को निशाना बनाया है, जिसकी वजह से हालात नहीं सुधरे हैं। बता दें मणिपुर में 3 मई से ही हिंसा फैली हुई है, इस हिंसा में अभी तक 150 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही मैतेई और कुकी समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर शुरू हुई जातीय हिंसा ने धीरे-धीरे पूरे राज्य में हिंसा का स्वरूप ले लिया था, जिसके बाद कई जान चली गई।

Also Read: दिल्ली से पुणे जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर से मची खलबली, विमान कराया गया खाली

Get real time updates directly on you device, subscribe now.