मणिपुर में फिर से हिंसा, 4 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : मणिपुर में लंबे समय से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा जारी है। वहीं इंफाल से लगभग 70 किमी दक्षिण-पूर्व में रात भर चली गोलीबारी में कम से कम पांच अन्य घायल हो गए, इसके पहले बिष्णुपुर-चुराचांदपुर सीमा पर फिर से दोनों समुदायों के लोग भिड़ गए। इस हिंसा में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और चौथे का सिर काट दिया गया।
इसके साथ ही सीएम एन बीरेन सिंह ने कुंबी विधानसभा सीट के अंतर्गत घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय लोगों को पूरी सुरक्षा देने का वादा किया। वहीं इसी बीच कुकी समुदाय की ओर से आर्मी प्रोटेक्शन की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है, सुप्रीम कोर्ट ने 20 जून को मणिपुर ट्राइबल फोरम की ओर से दाखिल याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया था।
बता दें मणिपुर में हिंसा को देखते हुए 30 जून को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह कुर्सी छोड़ने वाले थे, वहीं बीरेन ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलकर इस्तीफा सौंपने का मन बना लिया था। तभी सैकड़ों महिलाएं इंफाल में राजभवन के सामने पहुंचीं और महिलाओं ने बीरेन सिंह से इस्तीफा ना देने और हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की।
Also Read: डिप्टी सीएम अजित पवार के घर जुटे रहे एनसीपी के नेता, थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक