Haryana Election 2024: कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा

Haryana Election 2024: दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले रेलवे की नौकरी छोड़ दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है.” विनेश फोगाट नॉर्दन रेलवे में ओएसडी/स्पोर्ट्स पर तैनात थीं.

उन्होंने कहा, ”जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी.”

बजरंग पूनिया ने भी छोड़ी नौकरी

उनके साथ कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पूनिया ने भी रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. दोनों ही खिलाड़ी आज (शुक्रवार, 6 सितंबर) कांग्रेस में शामिल होंगे. पार्टी उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है. बजरंग पूनिया उत्तर रेलवे में ओएसडी खेल के पद पर थे. उनकी नियुक्ति 13 सितम्बर 2014 को हुई थी.

बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने बुधवार (4 सितंबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इसी के बाद से दोनों के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई. इससे पहले ये खिलाड़ी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मिले थे.

बजरंग पूनिया टोक्यो ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं, जबकि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान हैं.

 

Also Read : Haryana Election 2024: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में होंगे शामिल, कुश्ती के बाद अब सियासत में एंट्री

Get real time updates directly on you device, subscribe now.