Vinesh Phogat Disqualified: कौन सा है वो नियम जिसने तोड़ा विनेश का ‘गोल्डन’ सपना? जानिए रूल्स

Vinesh Phogat Disqualified : पेरिस ओलंपिक 2024 के महिला रेसलिंग के फाइनल में एंट्री कर अपना सिल्वर मेडल पक्का कर चुकीं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को उस वक्त बड़ा झटका लगा। जब वजन की वजह से उन्हें आयोग्य घोषित कर दिया गया।

किस कैटेगरी में उतरी थीं विनेश?

विनेश (Vinesh Phogat) इस पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा वेट कैटेगरी में उतरी थीं। उन्होंने मंगलवार को सेमीफाइनल जीता था। तब तक उनका वजन 50 किग्रा ही था। इसके बाद बुधवार को उन्हें फाइनल खेलना था। तब नियम के हिसाब से फाइनल से पहले विनेश का वजन किया गया तो वो 100 ग्राम ज्यादा पाई गईं।

जिसकी वजह से विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही उनका इस बार मेडल जीतने का सपना भी टूट गया। ऐसे में कई लोगों के ज़हन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि एक रात में ऐसा क्या हुआ कि विनेश (Vinesh Phogat) बाहर हो गईं? आइए जानते हैं वो नियम जिसकी वजह से विनेश हुईं बाहर…

क्या है रेसलिंग में वजन का नियम?

रेसलिंग में वेट कैटेगरी होती हैं। यानी कि एक पहलवान को मैच में अपने बराबर वजन के ही रेसलर से भिड़ना होता है। जैसे विनेश 50 किग्रा वेट कैटेगरी में उतरी थीं। ऐसे में विनेश और सामने वाली रेसलर दोनों का वजन 50 किग्रा ही होना चाहिए था। इस खेल में नियम बनाने का अधिकार यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) का है।

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग का आर्टिकल 11 कहता है कि मैच में प्रवेश से पहले टीम की अगुवाई कर रहे लीडर को ‘फाइनल एथलीट्स’ का नाम अनिवार्य होता है। जो मुकाबले में लड़ेगा। हर मैच से पहले प्रतिस्पर्धी का वजन किया जाता है। वजन का ब्योरा मैच से एक दिन पहले 12 घंटे तक जमा करना होता है। अपनी वेट कैटेगरी के अलावा दूसरे वेट कैटेगरी के पहलवान से मैच नहीं होता।

वजन के दौरान कौन से कपड़े पहनते हैं?

नियम के मुताबिक जो एथलीट वजन के अनुरुप नहीं होता, उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है। इसके अलावा यदि कोई एथलीट पहले या दूसरे, दोनों बार में भी वज़न नहीं करवाता तो भी उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाता है। साथ ही उसे बिना कोई रैंक दिए आखिरी स्थान पर रखा जाता है।

वज़न करवाने के दौरान सिर्फ एक ही पोशाक जिसे ‘सिंगलेट’ कहा जाता है। सिर्फ वही पहनने की इजाज़त होती है। वज़न के दौरान प्रतियोगी के नाखून भी ठीक से कटे होने चाहिए। पूरे वज़न प्रक्रिया के दौरान रेसलर्स जितनी बार चाहें, वज़न करवा सकते हैं।

Also Read: ‘आप भारत का गौरव हो…’ विनेश फोगाट के ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने पर बोले PM मोदी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.