विनेश फोगाट ने किया कुश्ती से संन्यास का ऐलान, शशि थरूर बोले- ये लड़की सिस्सट से लड़ते-लड़ते…
Vinesh Phogat Retired From Wrestling: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब इस पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की प्रतिक्रिया सामने आई है।
इस सिस्टम से पक गई है ये लड़की
लड़ते-लड़ते थक गई है ये लड़की…#SorryVinesh! https://t.co/PkAGIqv1HW pic.twitter.com/59N38rT3Lx— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 8, 2024
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि ये लड़की सिस्टम से पक गई है ये लड़की लड़ते-लड़ते थक गई है।
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालिफाई होने के बाद विमेन रेसलर विनेश फोगाट ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।
💔😭
विनेश तुम हिम्मत और नैतिकता की गोल्ड मेडलिस्ट होमाटी की बेटी हो इसलिए ये मेडल भी माटी का है. बहुत हौसले से लड़ी हो. कल जब खेलने से पहले ओलंपिक ऑफिशियल्स ने आपका वजन लिया तो आपका वजन एकदम परफेक्ट था.
आज सुबह जो हुआ उसपर कोई यकीन नहीं करना चाहता.
100 ग्राम. यकीन ही नहीं…
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 7, 2024
इससे पहले विनेश फोगाट के संन्यास पर ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान बजरंग पुनिया की भी प्रतिक्रिया सामने आई। पूनिया ने कहा कि विनेश आप हारी नही है। आपको हराया गया हैं। हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेगी आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो।
रिओ ओलंपिक 2016 में भारत को ब्रॉन्ज मेडल जीताने वाली साक्षी ने विनेश के समर्थन में कहा कि विनेश तुम नहीं हारी हो। हर वो बेटी हारी है। जिसके लिए तुम लड़ी और जीती। ये पूरे देश की हार है। देश तुम्हारे साथ है। खिलाड़ी के तौर पर उनके संघर्ष और जज्बे को सलाम।
वजन को लेकर हुआ था विवाद
विनेश फोगाट को बुधवार को पेरिस ओलंपिक से आयोग्य घोषित कर दिया गया था। उनका 100 ग्राम वजन बढ़ा हुआ था। उनकी तय कैटेगरी 50 किलोग्राम से महज 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था।
Also Read: जाने, Vinesh Phogat के मामले में क्या बोले WFI चीफ और बृजभूषण सिंह के करीबी संजय…