Vinay Srivastava Murder: हत्या का मुख्य आरोपी मंत्री का रिश्तेदार, उलझते ही जा रहे केस के तार
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ में केंद्रीय मंत्री के घर हुई हत्या की गुत्थी उलझती ही जा रही है, जहाँ भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें पुलिस ने जिसको मुख्य आरोपी अंकित वर्मा बता विनय को गोली मारने का दावा किया था वह केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का रिश्तेदार है।
वह मंत्री की भाभी की बहन का बेटा है, मतलब विकास किशोर का मौसेरा भाई। वहीं अब ऐसी आशंका बढ़ रही है कि विनय की हत्या के पीछे कोई बड़ी व निजी वजह है। फिलहाल पुलिस की विवेचना जारी है। मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल, संदिग्धों की लोकेशन आदि खंगाली जा रही है क्योंकि, तमाम सवाल अभी भी अनसुलझे हैं।
बता दें ठाकुरगंज के फरीदीपुर इलाके में मंत्री कौशल किशोर के आवास पर 31 अगस्त को भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव व उसके दोस्त मौजूद थे। एक सितंबर को तड़के विनय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने वारदात का खुलासा कर तीन आरोपियों अंकित वर्मा, अजय रावत और शमीम को गिरफ्तार किया था। जहाँ दावा किया था कि जुए के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया, वहीं गोली अंकित वर्मा ने मारी थी।
इसके साथ ही दो सितंबर को आरोपी कोर्ट में पेश किए गए थे, जहां से वह जेल भेजे गए थे। वहीं अब एक बड़ी जानकारी सामने आई। दरअसल आरोपी अंकित वर्मा मंत्री की भाभी की बहन का लड़का है। वह अपने मौसेरे भाई व मंत्री पुत्र विकास के साथ ही अधिकतर रहता था। वारदात की रात भी वह उसी आवास पर था। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने उस पर कार्रवाई की थी।
Also Read: Hathras Crime: पुलिस को देखते ही गोकशों ने की फायरिंग, मुठभेड़ के बाद 4 अरेस्ट