Vijay Hazare Trophy 2024: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ईशान किशन ने कर दिया कमाल, जड़ा विस्फोटक शतक

Vijay Hazare Trophy 2024 Ishan Kishan: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024 के एक मुकाबले में कमाल कर दिया है.

Vijay Hazare Trophy 2024

दरअसल, ईशान किशन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा है. ईशान के शतक के दम पर झारखंड ने मणिपुर को 8 विकेट से हरा दिया है. ईशान ने शतक के साथ ही टीम में सेलेक्शन के लिए भी दावा ठोका है. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ईशान पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नजर डाल सकता है.

आपको बता दें कि मणिपुर ने पहले बैटिंग करते हुए 253 रन बनाए. इस दौरान जॉनसन ने 82 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बनाए. वहीं, प्रियोजित ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए.

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम ने 2 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. झारखंड के लिए ईशान ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 78 गेंदों का सामना करते हुए 134 रन बनाए. ईशान की इस पारी में 16 चौके और 6 छक्के भी शामिल रहे.

ईशान किशन ने ठोका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावा

Vijay Hazare Trophy 2024

आपको बता दें कि ईशान लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी वनडे मैच अफगानिस्तान के खिलाफ अक्तूबर 2023 में खेला था. ईशान की इसके बाद से टीम इंडिया में वापसी नहीं हो सकी है. लेकिन अब मौका दिया जा सकता है. ईशान ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ा था. इस मैच में उन्होंने नाबाद 77 रन बनाए थे.

टीम इंडिया के लिए ऐसा रहा है प्रदर्शन

Vijay Hazare Trophy 2024

ईशान भारत के लिए अभी तक 27 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 933 रन बनाए हैं. ईशान एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 210 रन रहा है. ईशान टीम इंडिया के लिए 32 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 796 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 6 अर्धशतक लगा चुके हैं.

फर्स्ट क्लास में भी चमका था ईशान का बल्ला

Vijay Hazare Trophy 2024

ईशान किशन पिछली कई पारियों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने रेलवे के खिलाफ एक फर्स्ट क्लास मुकाबले में शतक जड़ा था. ईशान ने झारखंड के लिए खेलते हुए 101 रन बनाए थे.

Also Read: Melbourne Test Record: कंगारुओं के सामने कड़ी चुनौती, मेलबर्न के मैदान पर 13 साल से टेस्ट नहीं हारा भारत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.