IPL 2025: विग्नेश पुथुर… बिना घरेलू क्रिकेट खेले IPL में हुई एंट्री, किया यादगार डेब्यू

Vignesh Puthur MI Player: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में एक नाम की चर्चा सबसे ज्यादा रही है.

Vignesh Puthur

दरअसल, रोहित शर्मा की जगह दूसरी पारी में इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए मुंबई इंडियंस प्लेयर विग्नेश पुथुर को आईपीएल में डेब्यू का मौका मिला. इस मौके को उन्होंने बखूबी भुनाया और अपने आईपीएल डेब्यू को यादगार बना दिया.

आपको बता दें कि विग्नेश ने सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में अपना पहला आईपीएल विकेट लिया. इसके बाद उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे (9) को अपना शिकार बनाया. उन्होंने अपने स्पेल में 32 रन देकर कुल 3 विकेट चटकाए.

दरअसल, राहुल त्रिपाठी के विकेट के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन 67 रनों की साझेदारी कर सीएसके को मजबूत स्थिति में ले आए. तब डेब्यू मैच खेल रहे विग्नेश पुथुर ने 2 विकेट गिराकर मुंबई इंडियंस के लिए जीत की उम्मीदों को जगा दिया.

Vignesh Puthur

उन्होंने 8वें ओवर की पांचवी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ (53) को कैच आउट कराया. ये उनका पहला आईपीएल विकेट है. इसके बाद 10वें ओवर में शिवम दुबे (9) को आउट किया.

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने विग्नेश पुथुर को आईपीएल ऑक्शन में 30 लाख रूपये में खरीदा था.

अभी तक एक भी घरेलु क्रिकेट नहीं खेले हैं विग्नेश पुथुर

Vignesh Puthur

बाएं हाथ के स्पिनर विग्नेश पुथुर ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उन्होंने केरल क्रिकेट लीग के पहले सत्र में एलेप्पी रिपल्स टीम का हिस्सा थे. पुथुर ने उस टूर्नामेंट में सिर्फ़ तीन विकेट लिए, लेकिन मुंबई इंडियंस के स्काउट्स का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हुआ, जिन्होंने उन्हें ट्रायल के लिए आमंत्रित किया था.

विग्नेश पुथुर अभी तक घरेलू क्रिकेट में केरल टीम के लिए नहीं खेले हैं. हालांकि, इससे पहले ही उन्होंने अपना आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया था. उन्हें आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रूपये में खरीदा.

Also Read: SRH vs RR: पहले मैच में रियान पराग करेंगी कप्तानी, सैमसन होंगे इम्पैक्ट प्लेयर, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.