इन फिल्मों पर टूट पड़े दर्शक, बॉलीवुड हुआ गदगद

Sandesh Wahak Digital Desk: कुछ वक्त पहले सिनेमा की दुनिया में हाहाकार मचा हुआ था, वहीं कोरोना महामारी के चलते लंबे वक्त तक थिएटर बंद रहे। इसके बाद जब खुले तो दर्शक सिनेमाघरों में जाने के लिए तैयार नहीं थे, वहीं इस फेज़ से बाहर निकले तो पता चला कि साउथ की कुछ फिल्में तो चल रही हैं मगर बॉलीवुड फिल्में अभी भी दर्शकों का इंतज़ार कर रही हैं, वहीं धीरे धीरे हिंदी सिनेमा को भी दर्शक मिलने लगे।

Bollywood Report
Bollywood Report

वहीं इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की जेलर, अक्षय कुमार की ओएमजी 2, सनी देओल की गदर 2 और चिरंजीवी की भोला शंकर आई। ऐसे में क्लैश से सभी को खतरा था लेकिन कमाई के जो आंकड़े सामने आए उससे सभी दंग हैं। इसके बाद बात यही खत्म नहीं होती, वहीं इन चारों फिल्मों ने मिलकर तो सिनेमा का इतिहास ही बदल दिया है।

Bollywood Report
Bollywood Report

इसके बाबत जानकारी देते हुए मल्टीफ्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और प्रोड्यूसर्स गिल्ड औफ इंडिया ने बताया है कि सनी देओल, अक्षय कुमार, सुपरस्टार रजनीकांत और चिरंजीवी की फिल्मों ने सिर्फ तीन दिन में कर दिया है, वहीं ऐसा पहले कई बार हुआ है जब बॉक्स ऑफिस पर साथ में कई फिल्में आई हैं। वहीं यह पहला मौका है जब चार फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 390 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया है।

बता दें इस दौरान यानी 11 अगस्त से 13 अगस्त के बीच देशभर में 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोग थिएटर पहुंचे, जहाँ कोरोना के बाद जब से सिनेमाघर खुले हैं, ये वीकेंड सबसे ज्यादा व्यस्त रहा है। वहीं पिछले 10 साल में ऐसा नहीं देखा गया था।

Also Read: Bigg Boss OTT 2 जीतने वाले कंटेस्टेंट को मिलेगा यह कैश प्राइज, जानकार रह जायेंगे दंग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.