Video: पार्षद प्रत्याशी की बिरयानी पार्टी में मची भगदड़, बर्तन लेकर भागे लोग
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशियों ने जनता को अपने-अपने तरीके से लुभाने की कोशिश की है।
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशियों ने जनता को अपने-अपने तरीके से लुभाने की कोशिश की है। इसी बीच समाजवादी पार्टी की एक प्रत्याशी ने क्षेत्र की जनता के लिए बिरयानी बनवाई। बिरयानी के नाम सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद बिरयानी कम पड़ गयी। फिर शुरू हुआ बिरयानी और बिरयानी से भरे बर्तनों को लूटने का सिलसिला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र का है। समाजवादी पार्टी के वार्ड 80 के पार्षद पद की प्रत्याशी हनीफा अंसारी चुनावी मैदान में हैं। क्षेत्र के वोटर्स को लुभाने के लिए पार्षद प्रत्याशी ने ढवाई नगर स्थित अपने चुनाव कार्यालय पर बिरयानी बनवाई। इसी दौरान जब बिरयानी बंटनी शुरू हुई, तो देखते ही देखते बिरयानी के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। बिरयानी कम पड़ने पर भीड़ ने बिरयानी लूटनी शुरू कर दी।
बिरयानी का बर्तन लेकर भागने लोग
इस बीच बिरयानी गर्म देखकर कुछ लोग बिरयानी के बर्तन लेकर भागने लगे। इसके बाद उसके पीछे भीड़ दौड़ पड़ी, काफी देर तक यह तमाशा चलता रहा। आसपास के कुछ लोगों ने इस पूरे घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है।
सपा प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए नौचंदी थाना में सपा पार्षद प्रत्याशी हनीफा अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि मेरठ में अब तक निकाय चुनाव को लेकर अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। सीओ कोतवाली अमित राय ने कहा मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Also Read: सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, बोले- पूर्व सांसद आजमगढ़ आएंगे तो पहचान भी नहीं पाएंगे