VIDEO: तहसीलदार की दबंगई का वीडियो वायरल, किसान की पिटाई और बेइज्जती का आरोप
Sandesh Wahak Digital Desk: अमेठी जिले के तिलोई तहसील के इन्हौना थाना क्षेत्र के ओतिया गांव में तहसीलदार और एक किसान के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। तहसीलदार अभिषेक यादव पर आरोप है कि उन्होंने कर्ज वसूली के दौरान किसान और उसके बेटे को पिटवाया और गांव में बेइज्जत किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि किसान रिजवान अहमद ने बैंक से कर्ज लिया था, जिसका ब्याज सहित कुल बकाया 36 लाख 65 हजार 866 रुपये हो चुका है। बैंक ने इस कर्ज की वसूली का जिम्मा तहसील प्रशासन को सौंपा था। 9 दिसंबर को तहसीलदार अभिषेक यादव अपनी टीम के साथ किसान के घर पहुंचे और कर्ज जमा करने का दबाव बनाने लगे।
जब किसान ने हाथ जोड़कर रकम जमा करने के लिए कुछ समय मांगा, तो तहसीलदार का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आरोप है कि उन्होंने अपने साथ आए होमगार्ड जवानों और कर्मचारियों को किसान को पीटने का आदेश दिया। किसान को डंडों से पिटवाया गया और उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया।
तहसीलदार ने किसान और उसके बेटे को गाड़ी में बैठाया
वायरल वीडियो में तहसीलदार, किसान और उसके बेटे को जबरन गाड़ी में बैठाते हुए भी नजर आ रहे हैं। घटना के बाद तहसीलदार ने अपनी सफाई में कहा कि किसान और उसके बेटे ने वसूली टीम के साथ धक्का-मुक्की की थी।
तहसीलदार की सफाई
घटना के वायरल होने के बाद तहसीलदार ने एक प्रेस नोट जारी कर आरोपों को खारिज किया। उन्होंने मारपीट की घटना को झूठा बताया और किसान पर टीम के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। हालांकि, वायरल वीडियो ने मामले को सार्वजनिक कर दिया है और तहसीलदार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस घटना के बाद तहसीलदार की दबंगई और सरकारी तंत्र के रवैये पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। सोशल मीडिया पर भी लोग तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
Also Read: Sambhal News: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी में 1.91 करोड़ जुर्माना, कनेक्शन काटा