लखनऊ में पेट्रोल पंप कर्मी को असलहा सटाने का वीडियो वायरल, आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा युवक
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ में पेट्रोल पंप पर फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी को बाइक सवार दो युवक असलहा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि संदेश वाहक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
लखनऊ में पेट्रोल पंप कर्मी को असलहा सटाने का वीडियो वायरल, आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा युवक@Uppolice @lkopolice #LucknowCrime #LucknowNews #UPNews #UPPolice #YogiAditynath pic.twitter.com/l1lEnUh2F8
— Sandesh Wahak (@sandeshwahakweb) August 31, 2024
बताया जा रहा है कि ये वीडियो ठाकुरगंज इलाके के पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज दिख रहा है कि पेट्रोल पंप सेल्समैन को बाइक सवार दो युवक असलहा दिखाने नजर आ रहे हैं। वीडियो में पेट्रोल पंप कर्मचारी को को धमकाने और असलहा सटाने वाले शख्स का नाम विवेक सिंह तोमर बताया जा रहा है। जिस पर कई मामले दर्ज हैं।
तो वहीं इस वायरल पर ठाकुरगंज थाने के एसएचओ ने बताया इस वायरल वीडियो की जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त वीडियो करीब 10 माह पुराना है। माह अक्टूबर 2023 में अपराधी विवेक तोमर थाना ठाकुरगंज के मु0अ0सं0 706/23 धारा 207 आईपीसी में जेल जा चुका है। उक्त असलहा अभी भी मालखाने में जमा है।
Also Read: VIDEO: यूपी में नौकरशाही से सरेआम लोहा लेने में जुटे भाजपा विधायक, सार्वजनिक धमकियां देने से नहीं…