VIDEO : ‘वोट नहीं तो काम भी नहीं’, बिजनौर में बोले BJP विधायक ओम कुमार

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सीट पर मिली करारी हार के बाद नहटौर विधायक ओम कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायक कह रहे हैं कि वोट नहीं दोगे तो काम भी नहीं करूंगा।

बिजनौर जिले की नहटौर सीट से बीजेपी विधायक ओम कुमार ने कहा कि अब सबका साथ- सबका विकास वाला मामला नहीं चलेगा। जो वोट देगा उसी का काम होगा। एक मजहब के लोगों ने इसलिए वोट नहीं दिया कि उन्हें मोदी और योगी से गुंडागर्दी का लाइसेंस मिल जाए। उनको गुंडागर्दी का लाइसेंस नहीं देने देंगे और ऐसे लोगों का इलाज किया जाएगा।

आपको बता दें कि बीते दिन अपनी विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक ने आगे कहा कि जो आधिकारी कार्यकर्ताओं की नहीं सुनेगा। उसको जिले में नहीं रहने दिया जाएगा। आपको (कार्यकर्ताओं) सिर्फ काम बताना है। अगर आपका काम नहीं होगा तो अधिकारी भी जिले में नहीं रहेगा। क्योंकि उत्तर प्रदेश में योगी और दिल्ली में मोदी की सरकार है। यहां पर गुंडों को ऐसा सबक सिखाया जाता है कि उनकी पीढ़ियां भी याद रखती हैं।

इसके साथ ही विधायक ओम कुमार ने नगीना लोकसभा से चुनाव जीते चंद्रशेखर आजाद का नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग कांवड़ यात्रा को रोकने की बात करते हैं। तो हम कहते हैं कि हिम्मत है तो कांवड़ यात्रा रोक कर दिखाएं।

गौरतलब है कि विधायक ओम कुमार नगीना सुरक्षित सीट से लोकसभा चुनाव लड़े थे। इस चुनाव में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने उनको हराया था।

Also Read: UP: जेएनएनआरयूएम घोटाले से घंस रहीं करोड़ों की सड़कें, खुल रहीं परतें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.