Neeraj Chopra PM Modi Video: ‘मुझे तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है…’, PM मोदी ने की नीरज चोपड़ा से खास डिमांड

PM Modi Meets Paris Olympics Players: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई महीने में शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Paris Olympics

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाना है. पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.

ओलंपिक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं और देशवासियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का आग्रह किया.

नीरज चोपड़ा से पीएम मोदी ने की ये डिमांड

 

हालांकि, कुछ खिलाड़ी इस दौरान ऑनलाइन भी जुड़े. इसमें बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और भाला फेंक (जैवलिन) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का भी नाम शामिल था. नीरज चोपड़ा से तो पीएम मोदी ने खास डिमांड की. पीएम मोदी ने नीरज से कहा कि तेरा चूरमा अभी तक आया नहीं.

इस पर नीरज ने कहा कि चूरमा लेकर आएंगे. पिछली बार चीनी वाला चूरमा था हरियाणा वाला… देसी घी और गुड़ का. इस पर मोदी ने कहा कि मुझे तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है.

 

Paris Olympics

नीरज चोपड़ा ने आगे कहा कि बिल्कुल सर. मैं इस समय जर्मनी में हूं और ट्रेनिंग अच्छी चल रही है. मैं काफी कम प्रतियोगिताओं में भाग ले रहा हूं. क्योंकि बीच-बीच में इंजरी हो रही है. अब काफी बेटर है. और पिछले दिनों फिनलैंड में एक प्रतियोगिता में भाग लिया था. एक महीना ओलंपिक के लिए है. कोशिश कर रहा हूं कि खुद को पूरा फिट करके पेरिस जाऊं और शत प्रतिशत दे सकूं.

Also Read: VIDEO: वर्ल्ड चैंपियन इंडियन क्रिकेट टीम से PM मोदी की मुलाकात, खूब हुआ हंसी-मजाक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.