VIDEO: बागपत जिलाधिकारी की टेबल पर रख दी नकली पानी की बोतल, कई गोदामों में हुई रेड

UP News : यूपी के बागपत जिलाधिकारी की टेबल पर एक कार्यक्रम के दौरान ब्रांडेड मिनरल वाटर की हूबहू नक़ल वाली पानी की बोतल रख दी गई। डीएम ने जब बोतल देखी तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद अधिकारियों ने छापेमारी की और ‘बिसलेरी’ ब्रांड के मिलते जुलते नाम ‘बिसल्लेरी, बिसलारी, बिलसेरी’ जैसी पानी की बोतल वाली दुकानों और गोदामों में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर नकली बोतलबंद पानी को जब्त कर नष्ट करवाया।

डीएम बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह की टेबल पर जब नकली पानी की बोतल पहुंची तो उन्होंने तुरंत एफएसडीए की टीम को अपने पास बुलाया और इस पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके बाद सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त मानवेन्द्र सिंह और एफएसडीए की टीम ने छापा मारा बताया गया कि बागपत के गौरीपुर जवाहर नगर गांव में बिना लाइसेंस के एक घर में पानी की बोतलें तैयार हो रही थीं।

ये भी पढ़ें – Varanasi News : प्राचीन दुर्गा मंदिर में हुई लाखों की चोरी, सोने के आभूषण और दानपात्र ले गए चोर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.