VIDEO: CM योगी के बयान पर पलटवार, शिवपाल की बात पर ठहाकों से गूंज उठा सदन
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश विधानसभा में जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर तंज कसा। तो वहीं अब सीएम योगी के बयान पर शिवपाल यादव का पलटवार भी सामने आया है।
दरअसल अखिलेश यादव द्वारा माता प्रसाद पाण्डेय को यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तंज कसा। उन्होंने शिवपाल यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि चाचा को फिर से गच्चा दे दिया गया। तो वहीं सीएम योगी के इस तंज पर शिवपाल यादव ने अपने ही अंदाज में सदन के अंदर जवाब दिया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं वरिष्ठ विधायक श्री शिवपाल सिंह यादव जी का संबोधन। pic.twitter.com/s6e4ooS6cW
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 30, 2024
शिवपाल ने सीएम योगी से कहा कि तीन साल आपके संपर्क में भी रहा। गच्चा तो आपने भी दिया। शिवपाल की बात सुनकर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। शिवपाल की बात सुन खुद सीएम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। शिवपाल ने आखिर में यह भी कहा कि अब दोनों डिप्टी सीएम आपको गच्चा देंगे।
माता प्रसाद पांडे को दी बधाई
बता दें कि आज विधानसभा की कार्यवाही का दूसरा दिन है। ऐसे में जब सीएम योगी ने सदन में सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को बधाई दी। इसी दौरान उन्होंने शिवपाल यादव पर चुटकी भी ली।
सीएम योगी ने कहा कि आपको नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर मैं आपको बधाई देता हूं। वो अलग विषय है कि आपने चाचा को गच्चा दे ही दिया। चाचा बेचारे हमेशा ही ऐसे ही मात खा जाते हैं। उनकी नियति ही ऐसी है। क्योंकि, भतीजा (अखिलेश यादव) हमेशा भयभीत रहता है।
सीएम योगी के बोले के बाद सपा विधायक शिवपाल यादव उठे और कहा कि चूंकि, नेता सदन ने मेरा नाम लिया है इसलिए जवाब देना जरूरी है। इस पर स्पीकर ने उन्हें इजाजत दी। सदन में बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि ‘देखिए हमें गच्चा नहीं मिला है। क्योंकि, माता प्रसाद जी बहुत सीनियर हैं। हम लोगों ने ही स्पीकर के लिए भी उनका नाम बढ़ाया था। वैसे तो तीन साल तक हम आपके (मुख्यमंत्री योगी) भी संपर्क में रहे, गच्चा तो आपने भी दिया।
Also Read: ‘चाचा बेचारे ऐसे ही हर बार गच्चा खा जाते हैं’, विधानसभा में CM योगी ने अखिलेश-शिवपाल पर…