Video : सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, थाने में पिस्टल निकाल कर किया था बवाल
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश के अमेठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह थाने में पिस्टल निकाले और बीजेपी प्रत्याशी के पति के साथ हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मियों के सामने ही सपा विधायक अपने समर्थकों संग बीजेपी प्रत्याशी के पति दीपर सिंह को पीटते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि ये पूरा मामला अमेठी के गौरीगंज थाने का है। तो वहीं मामले की शिकायत बीजेपी प्रत्याशी के पति की तरफ से की गई। जिसके बाद पुलिस ने सपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं, घटना के बाद राकेश प्रताप सिंह का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में राकेश सिंह आत्महत्या की बात कर रहे हैं। वीडियो में वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि क्षेत्र के लोगों से अपील है कि मेरे परिवार और मेरी जान की रक्षा करें। इसके बाद भी मेरा उत्पीड़न हुआ तो इसी थाने में खुद को गोली मार लूंगा। अपमानित होकर जीने से अच्छा है अपने आपको मार लूंगा।
बीजेपी ने सपा अध्यक्ष से की ये मांग
ऐसा कहा जा रहा है कि चुनावी खुन्नस की वजह से दोनों में विवाद हुआ है। तो वहीं बीजेपी ने मांग की है कि अखिलेश यादव अपने इस विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
इस मामले के बाद माहौल तनाव पूर्ण हो गया। वहीं देर रात से विधायक राकेश सिंह थाने के अंदर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पति पर सपा कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप लगाया है। विधायक, दीपक सिंह पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए अपने समर्थकों के साथ थाने के अंदर धरने पर बैठे हैं। विधायक का कहना है कि केस दर्ज होने से पहले वह धरना खत्म नहीं करेंगे। मौके पर तनाव की स्थिति देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
संबंधित खबर :- सपा विधायक राकेश सिंह की सरेआम गुंडई, BJP कैंडिडेट के पति को थाने में पीटा