फिल्म के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुँचे विक्की-सारा, इस मंदिर में टेका मत्था
Sandesh Wahak Digital Desk: जॉइंट फैमिली के खूबसूरत बघार के साथ सारा अली खान और विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ को रिलीज़ होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में इसके प्रमोशन का सिलसिला रफ्तार पकड़ चुका है। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में सारा अली खान और विक्की कौशल नवाबों के शहर लखनऊ पहुँचे।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्की और सारा ने लखनऊ की संस्कृति और सभ्यता को नज़दीक से देखा। उन्होंने शहर में स्थित हनुमान सेतु मंदिर में मत्था टेककर फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना भी की। सारा अली खान ने कहा यह भारत में रहने वाले हर एक संयुक्त परिवार की कहानी है, जिनका जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा होता है।
इस फिल्म में रोमांस भी है, कॉमेडी भी है, ड्रामा भी है और कुछ नोंक-झोंक भी है, जो दर्शकों को खुद से जोड़े रखेगी। यह सिर्फ एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी नहीं है, बल्कि यह हर शहर की कहानी है, यह भारत की कहानी है। भारत की अनेकता में एकता को लेकर विक्की कौशल ने कहा हमारे देश की सबसे खूबसूरत बात यह है कि हर परिवार अलग है, लेकिन हर परिवार के संस्कार, दुःख और तकलीफें एक ही हैं।
यही कारण है कि हम सभी एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ पाते हैं। भारत ही इकलौता देश है, जिसमें कई विविधताएँ होने के बावजूद लोग एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।
Also Read: Top On OTT: इन वेब सीरीज को दर्शक कर रहे पसंद, जानिए इनके बारे में