विक्की कौशल की Sam Bahadur ओटीटी ZEE5 पर होगी रिलीज, जानिए कब देख सकेंगे
Sam Bahadur Movie : मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ दर्शकों पर अपनी गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रही है। बेशक टिकट खिड़की पर ‘सैम बहादुर’ को ‘एनिमल’ से भिड़ंत का नुकसान हुआ है, लेकिन फिल्म को समीक्षकों के साथ आम लोगों की भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
इसमें विक्की कौशल मुख्य भूमिका में है, जिन्होंने भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरादार निभाया है। अब ‘सैम बहादुर’ की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है।
ZEE5 पर रिलीज होगी ‘सैम बहादुर’
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद ‘सैम बहादुर’ OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक देगी। इसका प्रीमियर अगले साल गणतंत्र दिवस के खास मौके पर होगा। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
इससे पहले खबर आई थी कि ‘सैम बहादुर’ रिलीज के केवल 3 से 4 हफ्ते में क्रिसमस के मौके पर ZEE5 का रुख कर सकती है। फिलहाल, टिकट खिड़की पर ‘सैम बहादुर’ का मुकबला रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से है।
‘सैम बहादुर’ में सान्या मल्होत्रा भी हैं, जो अभिनेता की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ बनी हैं। इसमें फातिमा सना शेख ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी भी खूब प्रशंसा हो रही है, जिसे मेघना ने भवानी अय्यर और शांतनु श्रीवास्तव के साथ मिलकर लिखा है।
‘सैम बहादुर’ की कहानी भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना को जीत दिलाई थी।