विक्की कौशल की ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, ‘कैप्टन अमेरिका’ को पछाड़कर बनी साल की सबसे बड़ी हिट

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब तक 188 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। खास बात यह है कि इसने हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ को कड़ी टक्कर दी और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर उसे पीछे छोड़ दिया।

कैसे पिछड़ी ‘कैप्टन अमेरिका’?

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ ने दुनिया भर में अच्छी शुरुआत की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 198 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है। हालांकि, भारत में इसे ज्यादा सफलता नहीं मिली और छह दिनों में केवल 15.13 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई। इसकी तुलना में, ‘छावा’ ने पहले ही दिन 31 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली और इसके बाद लगातार शानदार प्रदर्शन किया।

‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा

विक्की कौशल की फिल्म ने शुरुआत से ही शानदार पकड़ बनाई और पहले वीकेंड पर 48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 24 करोड़ रुपये रहा और अब तक यह 188 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इस हिसाब से, यह साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट साबित हो रही है।

विक्की कौशल ने दर्शकों का जताया आभार

फिल्म ‘छावा’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। विक्की कौशल के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है और सोशल मीडिया पर फिल्म के सीन्स वायरल हो रहे हैं। दर्शकों के इस प्यार से विक्की कौशल भी काफी खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखकर फैंस का शुक्रिया अदा किया।

शंभाजी महाराज की कहानी ने लोगों को किया प्रभावित

‘छावा’ फिल्म मराठा योद्धा शंभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे। फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। इतिहास, एक्शन और दमदार कहानी के दम पर यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है।

Also Read: मशहूर लेखक मनोज संतोषी की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, कविता कौशिक ने की दुआ की अपील

Get real time updates directly on you device, subscribe now.