Mahakumbh 2025: VHP की सालाना बैठक आज, 47 प्रांतों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Mahakumbh 2025: विश्व हिंदू परिषद आज शुक्रवार (7 फरवरी) से महाकुंभ में तीन दिवसीय बैठक शुरू करने जा रहा है. ये बैठक झूंसी में वीएचपी शिविर में शुरू होगी.
शिविर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय महासचिव बजरंग लाल बागरा ने कहा कि बैठक में हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से हटाने, जनसांख्यिकीय असंतुलन और वक्फ बोर्ड की अनियंत्रित और व्यापक शक्तियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
बैठक में इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद साल भर में क्या कार्यक्रम करेगा, किस तरह के अभियान चलाए जाएंगे, इसकी भी रूपरेखा तय की जाएगी. विश्व हिंदू परिषद का इस साल हित चिंतक अभियान यानी सदस्यता कार्यक्रम भी शुरू होना है. इसे लेकर भी इस अहम बैठक में रणनीति तय की जानी है. सनातन धर्मी एकजुट हो और सामाजिक समरसता बढ़े, इसे लेकर भी चर्चा होनी है.
कई देशों से प्रतिनिधि होंगे शामिल
अंतरराष्ट्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा के मुताबिक, बैठक में विश्व हिंदू परिषद के संगठन के नजरिए से 47 प्रांतों और दर्जन भर दूसरे देशों से आए हुए प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार, संगठन महामंत्री मिलिंद परांदे और संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे भी प्रमुख तौर पर मौजूद रहेंगे.
आपको बता दें कि महाकुंभ में विश्व हिंदू परिषद का कैंप सेक्टर 18 में लगा हुआ है. इस कैंप मैं पहले दिन की बैठक छोटे पंडाल में होगी। जबकि दूसरे और तीसरे दिन के कार्यक्रम बड़े पंडाल में होंगे. बैठक को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कैंप में खास तैयारियां की गई है. विश्व हिंदू परिषद के कैंप में बीते दिनों के दौरान भी कई महत्वपूर्ण बैठकें हो चुकी हैं.