Veer Pahadia Bollywood Debut: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के नाती वीर पहाड़िया करेंगे बॉलीवुड डेब्यू, अक्षय कुमार संग निभाएंगे अहम भूमिका!
Veer Pahadia Bollywood Debut: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्काई फोर्स’ गणतंत्र दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है, जो दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर रहा है। यह फिल्म भारतीय वायुसेना के अधिकारियों की एक प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है और मेकर्स के अनुसार, यह रियल लाइफ सर्जिकल स्ट्राइक से प्रेरित है।
फिल्म में अक्षय कुमार हैं मुख्य भूमिका में
फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ सारा अली खान और निमृत कौर भी अहम किरदार निभा रही हैं। हालांकि, फिल्म की सबसे बड़ी चर्चा का केंद्र हैं नवोदित अभिनेता वीर पहाड़िया, जो इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। वीर फिल्म में अक्षय कुमार के जूनियर अफसर और सारा अली खान के पति का किरदार निभा रहे हैं।
कौन हैं वीर पहाड़िया ?
वीर पहाड़िया का नाम बॉलीवुड में नया जरूर है, लेकिन वह पहले से ही चर्चा में रहे हैं। वीर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती और बिजनेस टाइकून संजय पहाड़िया और प्रोड्यूसर स्मृति संजय शिंदे के बेटे हैं। वीर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी और अब वह बड़े पर्दे पर अपनी पहली फिल्म के साथ धूम मचाने के लिए तैयार हैं।
इन अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है नाम
वीर का व्यक्तिगत जीवन भी कम सुर्खियों में नहीं रहा। वह कभी सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के बॉयफ्रेंड रह चुके हैं। इसके अलावा, उनका नाम मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के साथ भी जुड़ चुका है। वीर, बॉलीवुड स्टार्स के बीच खासा पॉपुलर हैं और अनंत अंबानी के भी करीबी दोस्त माने जाते हैं।
बता दे, ‘स्काई फोर्स’ में वीर पहाड़िया एक विंग कमांडर की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक मिशन के दौरान लापता हो जाते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वीर अपनी पहली ही फिल्म में दर्शकों का दिल जीत पाते हैं या नहीं।