दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हुआ वीर बाल दिवस कार्यक्रम, पीएम मोदी ले रहे हिस्सा
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में चल रहे वीर बाल दिवस कार्यक्रम में मौजूद हैं, जहां वीर बाल दिवस गुरु गोबिंद सिंह के बेटों की शहादत की याद में मनाया जाता है।
वहीं पिछले साल नौ जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जाएगा।
कल ईसाई…आज सिख,नया 'महागठबंधन' बना रहे मोदी !
नरेंद्र मोदी और सिख, 24 में पंजाब की भी गारंटी ! देखिए LIVE #NarendraModi #PMModi #Election2024 #VeerBaalDiwas #VeerBalDiwas2023
https://t.co/npQMUMn1ui— India TV (@indiatvnews) December 26, 2023
अब लगातार दूसरे साथ प्रधानमंत्री मोदी वीर साहिबज़ादों की शहादत को नमन करने के लिए वीर बाल दिवस के प्रोग्राम में शामिल हुए हैं। भारत मंडपम में चल रहे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर और मीनाक्षी लेखी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद हैं।
वीर बाल दिवस को मनाने के लिए सरकार नागरिकों, विशेष रूप से छोटे बच्चों को साहिबजादों के अनुकरणीय साहस के बारे में बताने और उन्हें शिक्षित करने के लिए पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। वहीं साहिबजादों के जीवन की कहानी और बलिदान का विवरण देने वाली एक डिजिटल प्रदर्शनी देश भर के स्कूलों और बाल देखभाल संस्थानों में प्रदर्शित की जा रही है।
Also Read : इंडियन नेवी को आज मिलेगा INS इंफाल, समुद्र में मजबूत होगा भारत