निवेश के नाम पर वसुंधरा ग्रुप ने हड़पे 21 लाख, डीसीपी के निर्देश पर विभूतिखंड थाने में मुकदमा

Sandesh Wahak Digital Desk : रियल एस्टेट फर्म वसुंधरा ग्रुप ने निवेश पर दोगुना देने का झांसा देकर करीब 21 लाख रुपए ऐंठ लिए। तय वक्त बाद पीड़ित ने रुपए वापस मांगे तो टालमटोल की। डीसीपी पूर्वी ह्रदेश कुमार के निर्देश पर विभूतिखंड पुलिस ने कम्पनी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

आजमगढ़ निवासी धर्मेंद्र कुमार ने वर्ष 2018 में वसुंधरा ग्रुप में करीब 37 लाख रुपये का निवेश किया। फर्म निदेशक सुधीर सिंह ने 18 महीने में रुपए दोगुने करने का भरोसा दिया। पूछने पर बताया कि वसुंधरा ग्रुप जमीन की खरीद फरोख्त करता है। जिसके जरिए कम वक्त में मुनाफा कमाया जाता है। पीड़ित ने बताया कि 36 लाख रुपए लगाने के बाद उन्हें ब्याज की रकम नहीं दी गई।

परेशान होकर पीड़ित ने आईजीआरएस में शिकायत की। काफी प्रयास के बाद आरोपी सुधीर सिंह ने 16 लाख रुपए लौटाए। वहीं, बचे हुए 21 लाख रुपए देने से मुकर गया। पीड़ित धर्मेंद्र ने डीसीपी पूर्वी से मुलाकात कर शिकायत की। निर्देश पर विभूतिखंड पुलिस ने सुधीर सिंह के खिलाफ अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Also Read : Aligarh Crime: दहेज लोभियों ने कर दी बहू की हत्या, कार और 5 लाख रुपये…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.