Varanasi : UP ATS ने जाली नोट बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Varanasi Crime News: यूपी एटीएस ने जाली नोट बनाने वाले गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तस्करों के पास से करीब एक लाख रुपये के जाली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस ने इनको वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग स्थित सोयेपुर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में एक दीपक कुमार और दूसरे का नाम चंदन सैनिक है। दोनों प्रतागपढ़ के रानीगंज के निवासी हैं। ATS की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों के पास से बंगाल आने-जाने का फ्लाइट टिकट भी बरामद किया है।

बता दें कि यूपी एटीएस के अनुसार सूचना मिली थी कि यूपी से कुछ लोग पश्चिम बंगाल के भारतीय जाली नोट तस्करों के गिरोह के संपर्क में हैं। वह पश्चिम बंगाल से भारतीय जाली नोट जो बांग्लादेश में छपती है, उसे प्रदेश के अलग- अलग जिलों में सप्लाई करते हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी लगातार तस्करी व अन्य आपराधिक कार्य में लिप्त रहे हैं। दीपक कुमार इससे पहले गांजा तस्करी के मामले में थाना मंधाता प्रतापगढ़ से और चंदन सैनिक दो बार गांजा तस्करी व वाहन चोरी में जेल जा चुका है। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

Also Read : नाबालिग हुई प्रेग्नेंट तो 61 वर्षीय बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.