Varanasi: PM मोदी ने आरजे शंकरा नेत्र अस्पताल का किया लोकार्पण, 90 करोड़ की लागत से हुआ है तैयार
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे और यहां आरजे शंकरा नेत्र अस्पताल का लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंच गए हैं। वहीं सीधे आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल पहुंचे है। उन्होंने उसका उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन किया व प्रदर्शनी का अवलोकन किया। pic.twitter.com/TzU625CVLN
— BJP (@BJP4India) October 20, 2024
बता दें कि 90 करोड़ की लागत से आरजे (आर झुनझुनवाला) शंकरा सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल तैयार हुआ है। इस विश्वस्तरीय आई केयर सुविधा की स्थापना पर 110 करोड़ निवेश किया गया है।
बता दें कि पीएम वाराणसी समेत देशभर से जुड़ी स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन से रोजगार, आवास, विमानन की 6611.18 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री के साथ कई वीवीआइपी हैं। इसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि शामिल हैं।