Varanasi News: क्या BHU से संबंधित कॉलेज की नियुक्तियों में हुआ हेरफेर? प्रोफेसर ने किया बड़ा दावा

Varanasi News: देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में एक काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) को सर्व विद्या की राजधानी कहा जाता है. अलग-अलग कोर्सों के लिए देश और विदेश से छात्र-छात्राएं यहां पर पढ़ने के लिए आते हैं.

Banaras Hindu University

यह विश्वविद्यालय पूर्वांचल का ऑक्सफोर्ड भी कहा जाता है. इसलिए यहां पर पठन-पाठन के साथ साथ विभागों में नियुक्तियों के लिए भी प्रोफेसर और कर्मचारियों द्वारा विशेष प्राथमिकता जताई जाती है.

वहीं, अब काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर ने संबंधित कॉलेज की नियुक्तियों में आरक्षण में हेरफेर का गंभीर आरोप लगाया है. हालांकि, इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपों को निराधार बताया है. और कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत नियुक्तियों में भी आरक्षण बिना किसी त्रुटि के लागू किया गया है.

दरअसल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश मिश्रा ने आरोप लगाया कि महामना मालवीय जी द्वारा सर्व समाज के हित को ध्यान में रखते हुए इस ज्ञानपीठ का आधार रखा गया था. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज में आरक्षण नियमावली कों सही ढंग से लागू नहीं किया गया है.

Banaras Hindu University

आपको बता दें कि RTI द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार काशी हिंदू विश्वविद्यालय से संबंधित राजघाट स्थित वसंता कॉलेज फॉर वूमेन में 2023 और 2024 में विज्ञापन निकाले गए थे. जिसमें साफतौर पर रोस्टर पॉइंट को दरकिनार कर आरक्षण व्यवस्था तय करने की जानकारी सामने आ रही है.

‘कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई, निजी हित के तहत लगाया आरोप’

Banaras Hindu University

वहीं, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का दावा है कि 2023 विज्ञापन में रोस्टर पॉइंट 68 में SC की सीट को सामान्य कोटे में प्रभावी कर दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ 2024 में रोस्टर पॉइंट 52 की ओबीसी सीट को सामान्य वर्ग और रोस्टर पॉइंट 48 को SC में प्रभावी कर दिया. यह सीधे-सीधे नियमों को दरकिनार करके आरक्षण व्यवस्था लागू की गई है.

जबकि इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन का साफ कहना है कि कहीं भी नियुक्तियों में आरक्षण की अनदेखी मुमकिन ही नहीं है. बिल्कुल आरोप निराधार हैं और निजी हित के तहत प्रोफेसर द्वारा यह आरोप लगाया गया है. इस विषय पर पहले ही विश्वविद्यालय और उन्हें भी जवाब दिया जा चुका है.

Also Read: UP Politics: मायावती का राहुल गांधी पर हमला, जातिगत जनगणना को लेकर कही ये बड़ी बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.